राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police action in Barmer: ’ऑपरेशन व्रजघात’ के तहत पुलिस की 135 स्थानों पर दबिश, 48 अपराधियों को किया गिरफ्तार - 150 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई

बाड़मेर पुलिस ने जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्रघात शुरू किया है. इसके तहत पुलिस की 100 से ज्यादा टीमों ने 135 स्थानों पर दबिश देकर 48 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Police action in Barmer under operation Vajraghat, raid on hideouts of miscreants
Police action in Barmer: ’ऑपरेशन व्रजघात’ के तहत पुलिस की 135 स्थानों पर दबिश, 48 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 6:59 PM IST

ऑपरेशन वज्रघात के तहत बाड़मेर पुलिस ने पकड़े 48 अपराधी

बाड़मेर.पुलिस ने मंगलवार को जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन व्रजघात चलाकर 135 स्थानों पर एक साथ दबिश दी. इस कार्रवाई में 12 संदिग्ध वाहन जब्त करने के साथ ही 48 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने 1200 लीटर अवैध डीजल भी ज़ब्त किया. ऑपरेशन व्रजघात के दौरान पुलिस ने 2000 रुपये के 2 इनामी बदमाश लोकेश व जुंझाराम और 500 रुपए के इनामी बदमाश जोगाराम को गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर बाड़मेर पुलिस ने जिले में ऑपरेशन वज्रघात चलाकर बदमाशों की नींद उड़ा दी है. इसी तरह की पुलिस कार्रवाई प्रदेश के अन्य जिलों में की जा रही है. इनमें सैकड़ों की संख्या में अपराधी पकड़े गए हैं. इसके साथ ही उनसे बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, वाहन और मोबाइल जब्त किए गए हैं. दरअसल पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात के तहत हिस्ट्रीशीटर, माफिया व आदतन अपराधियों का धरपकड़ शुरू की है. इससे पूर्व पुलिस ने जिले भर में सैकड़ों बदमाशों को चिन्हित किया था.

पढ़ेंःOperation Arunodaya: जोधपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन,1 हजार घर में छापेमारी, दो सौ वारंटी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन वज्रघात चलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पूरे जिले के जितने भी वांछित बदमाश हैं, उनको चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि एएसपी ओर डीएसपी के नेतृत्व में 100 से ज्यादा पुलिस टीमें गठित करके 135 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में पुलिस अधिकारियों को ऑपरेशन व्रजघात के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Mar 28, 2023, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details