राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में 'वार्षिकोत्सव भोर 2020' के दूसरे दिन कविता पाठ और गायन प्रतियोगिता - वार्षिकोत्सव भोर 2020

बाड़मेर के एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ के 'वार्षिकोत्सव भोर 2020' के दूसरे दिन कविता पाठ, एकल और समूह गायन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Poetry and singing competition, एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव भोर 2020
एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में 'वार्षिकोत्सव भोर 2020' के दूसरे दिन कविता पाठ और गायन प्रतियोगिता

By

Published : Jan 14, 2020, 10:18 PM IST

बाड़मेर. जिले के एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ के वार्षिकोत्सव भोर 2020 के दूसरे दिन कविता पाठ एकल और समूह गायन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के एकल गायन प्रतियोगिता में सुआ प्रथम, वंदना द्वितीय और तृतीय स्थान पर सुगना रही.

एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में 'वार्षिकोत्सव भोर 2020' के दूसरे दिन कविता पाठ और गायन प्रतियोगिता

वहीं समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रवीना और वर्षा रही. इसी तरह हंसा दो तो जाने प्रतियोगिता में भावना वैष्णव प्रथम, द्वितीय स्थान पर अनीता और तृतीय स्थान पर सोनू मुजाल्दे रही. आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, अमीषा भाटी द्वितीय और जय श्री छंगाणी तृतीय रही.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में हो रही पतंगों की अच्छी बिक्री, लाखों में पहुंचा कारोबार

रस्साकशी प्रतियोगिता में गैरों एंड पार्टी विजय रही निर्णय की भूमि में प्रो पूराराम सूरजप्रकाश सरिता लीलड़ और गणपत सिंह ने निभाई. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य हुकमाराम सुथार, मांगीलाल जैन, डाया लाल सांखला, घनश्याम बिट्टू, लक्ष्मण सिंह सारण मौजूद रहे. कार्यक्रम का संयोजन और संचालन छात्रा संघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार और उपाध्यक्ष जया शर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details