राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवेंद्र को घेरने के लिए PM मोदी की बाड़मेर में रैली 21 को, प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने किया भूमि पूजन - Hindi news

सैनी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट बड़े अंतराल से भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम की रैली को लेकर लोगों में इतना जोश है कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग यहां पहुंचेगे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 13, 2019, 5:16 PM IST

बाड़मेर.लोकसभा सीट बाड़मेर से इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मानवेंद्र सिंह को घेरने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली करेंगे. यह रैली आदर्श स्टेडियम में 21 तारीख को होने जा रही है.

तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी सभा स्थल पर पहुंचे. सैनी ने जहां सभा होनी है वहां मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने ईटीवी भारत से बात कर बातचीत करते हुए कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के लोगों में मोदी की सभा को लेकर जबरदस्त जोश है.

वीडियोः मदनलाल सैनी ने सभा स्थल का किया पूजन

सैनी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट बड़े अंतराल से भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम की रैली को लेकर लोगों में इतना जोश है कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग यहां पहुंचेगे. सैनी के अनुसार रैली में डेढ़ से दो लाख लोगों के आने की संभावना है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस के साथ आ गए थे उसके बाद कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे के सामने चुनाव में उतारा था लेकिन वह झालरापाटन सीट से हार गए थे. लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर से मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है.

मानवेंद्र सिंह को हराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 5 दिनों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खुद तीन बार बाड़मेर का दौरा कर चुके हैं. वहीं पार्टी के अन्य नेता भी दौड़-भाग कर रहे हैं. अब चूंकि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाड़मेर में रैली को संबोधित करने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details