बाड़मेर. जिला के प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 70वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपवन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और यह प्रण लिया कि 70वां जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत बाड़मेर जिलेभर में अलग-अलग जगह पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे.
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय मे कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने सौ से अधिक पौधेरोपित किए और उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी ली. वहीं वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान ने पेड़ पौधों से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. कॉलेज प्राचार्य डॉ कृष्ण विश्नोई ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करते हुए कॉलेज कैंपस को एक वर्ष के भीतर ग्रीन कैंपेन्स बनाने की बात कही.