बाड़मेर.गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजा था. इसके बाद शुक्रवार को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम चौधरी से फोन पर बातचीत की.
मामले को बैठकर निपटा लेंगे पढ़ें- इस्तीफा स्वीकार होने दो उसके बाद वजह जरूर बताऊंगा: हेमाराम चौधरी
इसके बाद कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने इसे पारिवारिक मामला बताकर घर में निपटाने की बात कही. साथ ही कहा कि इस मामले को सार्वजनिक नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास कई नेताओं के फोन भी आए हैं. उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार होने के बाद इसका क्या कारण रहा इसके बारे में जरूर बताऊंगा.
विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने अपने निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में जो हालात हैं उसे देखते हुए मैं जयपुर नहीं जा रहा हूं क्योंकि इस समय मेरे विधानसभा के लोगों को मेरी जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज मैंने विधानसभा इलाके में 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर हालातों की जानकारी ली.
पढ़ें-इस्तीफे के बाद MLA हेमाराम चौधरी ने की पहली मांग, CM गहलोत को लिखा पत्र
चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मैंने जो पत्र लिखा है, उसको वे स्वीकार करेंगे. बता दें, हेमाराम चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि जिस तरीके से दूसरी लहर की चपेट में आने से ऐसे कई परिवार के मुखिया हैं, जो कि इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए गुजारा करना मुश्किल है. सरकार को ऐसे परिवारों को तत्काल प्रभाव से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.