राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम ने संभाग स्तर पर मारी बाजी, 8 खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तर पर चयन - Barmer PG College News

बाड़मेर के पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम ने पाली में आयोजित हुई संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाजी मारी. वहीं, प्रतियोगिता में जीतकर लौटी टीम का कॉलेज प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि पीजी कॉलेज की टीम के 8 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है.

संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, Division Level Cricket Competition

By

Published : Oct 19, 2019, 5:39 AM IST

बाड़मेर. जिले के पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम ने पाली में आयोजित हुई संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाजी मारी. वहीं, प्रतियोगिता में जीतकर लौटी पीजी कॉलेज की टीम का कॉलेज प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया. कॉलेज प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि बागड़ कॉलेज पाली में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर कॉलेज की टीम विजेता रही.

पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम ने संभाग स्तर पर मारी बाजी

मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि बाड़मेर टीम ने पोकरण की टीम को 61 रन से हराया. उन्होंने बताया कि टीम के मैनेजर प्रो. केसाराम और कैप्टन करनाराम रहे. गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय की टीम के 8 खिलाड़ी करनाराम, हरपाल सिंह, जुझार सिंह, रावत सिंह सेजू, खुशवंत सिंह और मगाराम का चयन राज्य स्तर पर चयन हुआ है.

पढ़ें- दीपावली पर यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

वहीं, कॉलेज पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर प्राचार्य एम एल गर्ग, खेल प्रभारी उमेद सिंह गोदारा, डॉ नवल किशोर, सोहन राज परमार, डॉ आदर्श किशोर, बिहारी लाल सोनी, डॉ राजीव चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details