बाड़मेर. जिले के पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम ने पाली में आयोजित हुई संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाजी मारी. वहीं, प्रतियोगिता में जीतकर लौटी पीजी कॉलेज की टीम का कॉलेज प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया. कॉलेज प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि बागड़ कॉलेज पाली में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर कॉलेज की टीम विजेता रही.
मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि बाड़मेर टीम ने पोकरण की टीम को 61 रन से हराया. उन्होंने बताया कि टीम के मैनेजर प्रो. केसाराम और कैप्टन करनाराम रहे. गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय की टीम के 8 खिलाड़ी करनाराम, हरपाल सिंह, जुझार सिंह, रावत सिंह सेजू, खुशवंत सिंह और मगाराम का चयन राज्य स्तर पर चयन हुआ है.