बाड़मेर. पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर अत्यधिक वेट वसूली के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स लामबंद हो गए हैं. वेट कम करने की मांग और राज्य में प्रत्येक जिले में पेट्रोल डीजल की समान कीमतों को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को पेट्रोल पंप बंद कर हड़ताल पर रहे.
मैसर्स पुरुषोत्तम दास जगदीश चंद्र के संचालक राहुल जैन ने बताया कि प्रदेश व्यापी आह्वान पर शनिवार को बाड़मेर में पेट्रोल पंप बंद कर संचालक एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. उन्होंने दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान मे 8-10 प्रतिशत अधिक वेट वसूला जा रहा है.