बाड़मेर.कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए विधानसभा चुनाव में जमकर वादे किए थे और इन्हीं वादों के आधार पर जनता ने कांग्रेस को वोट दे दिए थे और कांग्रेस ने सरकार बना दी. सरकार बने को 6 महीने हुए हैं, लेकिन अब कांग्रेस अपने वादों पर खरा नहीं उतरती नजर आ रही है. लिहाजा, लोग अब धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पैरा टीचर्स और मदरसा पैरा टीचर्स संघर्ष समिति की ओर से नियमित करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है.
नियमित करने की मांग को लेकर पैराटीचर्स का बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धऱना - rajasthan
जिले के पैरा टीचर्स और मदरसा पैरा टीचर्स संघर्ष समिति की ओर से नियमित करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि मांगें नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा. वहीं, पैरा टीचर्स जिला अध्यक्ष धनाराम सेन ने बताया कि वर्तमान सरकार ने विधानसभा चुनाव में संविदाकर्मी को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया है.
जिला अध्यक्ष धनाराम सेन ने बताया कि वर्तमान सरकार ने विधानसभा चुनाव में संविदाकर्मी को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मनोदय बढ़ोतरी और नियमित करण की मांग की गई. उन्होंने बताया कि मांगें नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा. धरने में पैरा टीचर्स, मदरसा पैराटीचर शिक्षा कर्मियों ने भाग लिया. इस मौके पर आदिल खान, कमला चौधरी, जलाराम इनायत खान सहित कई अन्य टीचर्स मौजूद रहे.
दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जमकर वादे किए थे. लेकिन, अब वही बातें उसके लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं. लोग अब सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस का सबसे बड़ा वादा किया था कि जितने भी संविदाकर्मी हैं, उनको नियमित करने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगाएगी. लेकिन, धरातल पर कुछ भी नहीं होता नजर आ रहा है, जिसके चलते संविदाकर्मी आए दिन धरने प्रदर्शन कर रहे हैं.