राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में होली की धूम, धूलंडी में ढोल-ताशों पर जमकर थिरके लोग - लोगों ने खेली धूलंडी

मारवाड़ी परंपरा और होली उत्सव के दौरान बाड़मेरवासी एकल नृत्य डांडिया, नृत्य चंग, डफली और ढोल-ताशों पर नाचते-थिरकते होली पर्व की मस्ती में मस्त नजर आ रहे हैं. लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी और धूमधाम से होल मनाई.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news,  ढूंढोत्सव कार्यक्रम
लोगों ने खेली धूलंडी

By

Published : Mar 10, 2020, 6:12 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).होली के दूसरे दिन धूलंडी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोग एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए रंग गुलाल लगाते नजर आए. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुष डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. वहीं कई जगहों पर चंग ढोल की थाप पर गाते-नाचते नजर आए.

लोगों ने खेली धूलंडी

लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी और मिठाई खिलाकर रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाया. बता दें कि सिवाना क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार को धूलंडी पर्व मनायाा जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण गैर नृत्य का लुत्फ लेते नजर आए. दिनभर गैर नर्तकों की ओर से डांडिया और आंगी नर्तकों ने समा बांधे रखा, तो वहीं फागुन के गीत गाती महिलाओं ने लूर नृत्य भी किया.

यह भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में होंगे शामिल


ग्रामीण क्षेत्र में होली की मस्ती में पूरी तरह डूबे नजर आए लोग...

सुबह से ही होलिका दहन स्थल पर छोटे बच्चों को लाकर ढूंढ (ढुंढोत्सव) की परंपरा और धार्मिक अनुष्ठानों का निर्वाह किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ महिलाएं, बच्चे, युवक होली दहन के स्थल पर पहुंचे. जहां ढुंढोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें नन्हें-मुन्ने बालक दुल्हे के रूप में सजे-धजे नजर आए. ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन मेले सा माहौल नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details