राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : 18+ युवाओं को लगा कोरोना वैक्सीन, सेंटर पर लगी लंबी कतारें - barmer news

बाड़मेर में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के टीकाकरण का आगाज हुआ. जिसको लेकर जिले में 10 सेंटर बनाए गए. टीकाकरण सेंटरों के बाहर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से टीकाकरण सेंटर पर माकूल व्यवस्थाएं की गई थी.

corona vaccination in barmer
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : May 10, 2021, 4:58 PM IST

बाड़मेर.कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इस संक्रमण की वजह से लोगों की आए दिन मौत हो रही है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है. सोमवार से राजस्थान के बाड़मेर में 18 प्लस के युवाओं का टीकाकरण शुरू हुआ. जिले में टीकाकरण के लिए 10 सेंटर बनाए गए. टीकाकरण को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. टीकाकरण सेंटरों के बाहर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से टीकाकरण सेंटर पर माकूल व्यवस्थाएं की गई थी.

शहर के महावीर नगर स्थित सिटी डिस्पेंसरी में टीका लगाने को लेकर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिली. बाड़मेर के उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें-विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सोमवार से 18 से 44 उम्र के व्यक्तियों के कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत हुई है. यहां पर चिकित्सा विभाग की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है. चार लोग वेरिफिकेशन और 2 एएनएम सहित कुछ टीचर और पुलिस के जवान भी तैनात की गई ताकि व्यवस्थाएं बनी रहे.

उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 344 मरीज ठीक मिले हैं, जिसमें से 320 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. ऐसे में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. आगामी दिनों में टीकाकरण सेंटरों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. फिलहाल प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है.

सोमवार को प्राथमिकता कोरोना महामारी में दिन-रात ड्यूटी करने में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई. बता दें कि बाड़मेर जिले में 18से 44 उम्र के व्यक्तियों के लिए जिले को 5 हजार डोज की पहली खेप में मिली है. वही बाड़मेर जिले की 10 टीकाकरण सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details