बाड़मेर. जिले के समदड़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार स्वर्णकार व्यापारी से बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े सोने चांदी के आभूषण और नकदी समेत करीब 25 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात को डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अब तक लूट का खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में सोमवार को स्वर्णकार समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और लूट की वारदात का खुलासा कर माल बरामद करने की मांग की है.
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में हुई इस वारदात का खुलासा नहीं होने से स्वर्णकार समाज में रोष है. इसी को लेकर स्वर्णकार समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर लूट की वारदात का खुलासा कर माल बरामद करने की मांग की है.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि वारदात के तुरंत बाद बाद बालोतरा एडिशनल एसपी से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी के चलते जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और लूट की वारदात का जल्द खुलासा करने और माल बरामद करने की मांग की है. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस लूट का खुलासा किया जाएगा.