राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में CBI जांच की सिफारिश से परिवार और समाज के लोगों में खुशी - सीबीआई जांच की सिफारिश

बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की गहलोत सरकार ने की सीबीआई से जांच करवाने की सिफारिश कर दी है. इसके बाद कमलेश प्रजापत के परिजनों और समाज के लोगों में खुशी का माहौल है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल की रात बाड़मेर पुलिस ने तस्कर कमलेश प्रजापत के घर पर दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर किया गया था.

Barmer News, कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में होगी सीबीआई जांच

By

Published : May 31, 2021, 2:18 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर कांग्रेस के नेताओं से लेकर भाजपा के नेताओं ने इस मांग को उठाया था. ऐसे में गहलोत सरकार ने बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की है. इसके बाद कमलेश प्रजापत के परिजनों और समाज के लोगों में खुशी का माहौल है और परिवार को उम्मीद जगी है कि इस पूरे मामले में अब हमें न्याय मिलेगा.

पढ़ें:राजस्थान : बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की CBI जांच के लिए गहलोत सरकार ने की सिफारिश

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले को लेकर लगातार विपक्ष बाड़मेर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवालिया निशान खड़े कर रहा था और पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत के साथ समाज के लोग भी इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा नेताओं ने भी इस पूरे मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी. इसके बाद सोमवार को गहलोत सरकार में सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लिया है.

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में होगी सीबीआई जांच

मृतक कमलेश प्रजापत के भाई भैराराम ने बताया कि हम लोग इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने इस मामले की जांच अब सीबीआई से करवाने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी हमें सोशल मीडिया के जरिए मिली है. अगर इस मामले की जांच सीबीआई से होती है तो हमें न्याय जरूर मिलेगा.

पढ़ें:राजस्थानः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर वीडियो

गौरतलब है कि 22 अप्रैल की रात बाड़मेर पुलिस ने तस्कर कमलेश प्रजापत के घर पर दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर किया गया था. पुलिस की इस कार्रवाई पर कई सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर कमलेश प्रजापत संघर्ष समिति से लेकर कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत और भाजपा नेताओं ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में गहलोत सरकार ने अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details