राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से बालोतरा की जनता नाराज - Malani Express Barmer

'मालाणी की जनता करे पुकार हमें भी मिले लंबी दूरी की ट्रेनों का उपहार' ये नारा काफी समय से सुनने को मिल रहा है, लेकिन बाड़मेर जिले को लंबी दूरी की ट्रेन नहीं मिली, बल्कि ब्रॉडगेज पर दौड़ने वाली सालों पुरानी मालाणी एक्सप्रेस को ही बाड़मेर से अलग किया जा रहा है.

Malani Express Barmer, मालाणी एक्सप्रेस बाड़मेर
मालाणी एक्सप्रेस के बंद होने से नाराज बालोतरा की जनता

By

Published : Dec 2, 2019, 4:50 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). पुरानी दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से ही बालोतरा में बवाल मच गया है. लोगों ने इस फैसले की निंदा की है. वहीं युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. युवाओं ने मालाणी को महज एक ट्रेन नहीं बल्कि बाड़मेर-जैसलमेर की जनता की भावनाओं से जुड़ी हुई ट्रेन बताया है.

बालोतरा: मालाणी एक्सप्रेस बंद करने की घोषणा से नाराजगी

बता दें, कि मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों ने रेलवे के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

पढ़ें- पहली बार वेयरहाउस ई-रिसिप्ट के माध्यम से किसानों को हो रहा भुगतान, 7 दिन के अंदर पहुंच रहा खाते में पैसा

बालोतरा में हस्ताक्षर अभियान के जरिए जन आंदोलन का आगाज किया गया है. सैकड़ों युवाओं ने डाक बंगले के बाहर मंडोर एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए मालाणी को यथावत रखने की मांग की, इसके साथ ही युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मालाणी एक्सप्रेस बचाने के लिए जागरुकता पेम्पलेट बांटे. बता दें, कि रेलवे ने मालाणी एक्सप्रेस को 14 मार्च 2020 से बंद कर 15 मार्च से जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर से चलाने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details