बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को देशभर सहित बालोतरा उपखण्ड में भी जनता कर्फ्यू रहेगा. इसके तहत जनता से अपील की गई है कि, रविवार को सुबह 7 बजे से लोकर रात को 9 बजे तक अपने घरों से बाहर न निकलें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर किसी के संपर्क न आएं.
बाड़मेर में लोगों ने दिये कोरोना से बचाव के सन्देश बालोतरा में लोगों नें ईटीवी भारत को अपने-अपने अंदाज से कोरोना वायरस से बचाव के सन्देश दिए हैं. किसी ने किसी ने काढ़ा पिलाकर, किसी ने गीत के गा कर, किसी ने मास्क और सेनिट्रीजर बांट कर तो किसी ने सरकार की गाइडलाइंस की पालना करने की बात कही. जिसमे कहा कि, कोरोना वायरस की हार का मूलमंत्र है 'स्वयं'. चारों तरफ से अपील आ रही है कि, केवल आप तय कर लें कि कोरोना को हराना है, तो कोरोना की बिसात ही नहीं कि वो जीत पाए.
पढ़ें.कोरोना का कहर : 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, खाचरियावास ने दिए आदेश
उपखण्ड क्षेत्र के छोटे बच्चे से लेकर संगीतकार और प्रशासनिक अधिकारी भी जागरूकता के साथ सुरक्षा ही बचाव का बात कर रहे हैं. शहर में हर कोई एक सवाल करता नजर आ रहा है कि, भीड़ से दूर रहने की अपील के बावजूद, लोग बिना किसी काम के रोजमर्रा की तरह घर से निकल पड़े हैं. न किसी की सुन रहे हैं और न ही मान रहे हैं, एैसा क्यों? जरा सोचिए, हमारी ये लापरवाही हमारे परिवार, आस-पड़ौस और हमारे अलावा उन लोगों को खतरे में डाल देगी जो हमें सबसे प्रिय भी हैं, क्या इसके बाद हम अपने आप को माफ कर पाएंगे. ये लापरवाही कतई ठीक नहीं है कि 'मुझे कुछ नहीं हो सकता'.
लोगों ने कहा कि प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा महकमा, सरकार और पूरी व्यवस्था सब खतरा मोल लेकर हमारे लिए इससे लड़ रहे हैं. हम इस लड़ाई में उनका सहयोग करें. राष्ट्रवाद को लेकर हर बार हम नारे लगाते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रवाद को एक साथ निभाने का यही मौका है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएं. कोरोना हारेगा..यदि हम तय कर लें. ध्यान रहे अफवाह न फैलाएं. सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणियां करने से बचें. अपुष्ट जानकारी देकर भय न फैलाएं.