राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः पंचायत पुनर्गठन को लेकर कई गांवों के लोग मेगा हाईवे पर दे रहे धरना

बाड़मेर के बालोतरा में सिमरखिया ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों को नई ग्राम पंचायत मुकनपुरा में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि साथुनी पुरोहितान ग्राम पंचायत ग्राम वासियों के लिए सही है. प्रशासन द्वारा द्वारा मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बाड़मेर न्यूज, Barmer News

By

Published : Sep 4, 2019, 10:07 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर कई ग्राम पंचायतों में विरोध जारी है. इसी क्रम में पाटोदी पंचायत समिति के सिमरखिया ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों को नई ग्राम पंचायत मुकनपुरा में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथुनी पुरोहितान, साथुनी चारणान सहित अन्य गांवों के लोग मेगा हाईवे पर धरने पर बैठ गए.

पुनर्गठन सही नहीं होने को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे

ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित ग्राम पंचायत में सुविधाओं के अभाव हैं. वहां तक पहुंचने का साधन भी नहीं है. वहीं साथुनी राजपुरोहितान सभी मापदंडों पर खरी उतर रही है. लेकिन, राजनैतिक द्वेषता के कारण प्रशासन ने उनकी अनदेखी की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे तथा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ेंःप्रदेश में एफआईआर की संख्या बढ़ने पर जनता ना हो भयभीत: मुख्यमंत्री गहलोत

ग्रामीणों का कहना है कि साथुनी पुरोहितान ग्राम पंचायत ग्राम वासियों के लिए सही है. यहां पर हर प्रकार की व्यवस्था है. ग्राम पंचायत के पास जमीन है, उचित स्वास्थ्य सेवा मिलती है. लेकिन, दूसरी ग्राम पंचायत के साथ हमें जोड़ा जा रहा है वहां जाने तक का मार्ग तक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details