बालोतरा (बाड़मेर). जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर कई ग्राम पंचायतों में विरोध जारी है. इसी क्रम में पाटोदी पंचायत समिति के सिमरखिया ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों को नई ग्राम पंचायत मुकनपुरा में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथुनी पुरोहितान, साथुनी चारणान सहित अन्य गांवों के लोग मेगा हाईवे पर धरने पर बैठ गए.
ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित ग्राम पंचायत में सुविधाओं के अभाव हैं. वहां तक पहुंचने का साधन भी नहीं है. वहीं साथुनी राजपुरोहितान सभी मापदंडों पर खरी उतर रही है. लेकिन, राजनैतिक द्वेषता के कारण प्रशासन ने उनकी अनदेखी की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे तथा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.