राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः विचाराधीन कैदी ने काटा अपना गुप्तांग, हालत गंभीर - Prisoner cut genitals in jail

जिला कारागृह में एक विचाराधीन बंदी ने जेल के बाथरूम में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट दिया. वहीं जब जेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

कैदी ने काटा गुप्तांग, Prisoner cut genitals

By

Published : Sep 24, 2019, 5:31 PM IST

बाड़मेर.जिला कारागृह में एक विचाराधीन बंदी ने जेल के बाथरूम में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट दिया. वहीं जब जेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

कारागृह में कैदी ने काटा गुप्तांग

फिलहाल, बंदी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार उपरला निवासी सांगा राम ने जेल के बाथरूम में अपना गुप्तांग काट लिया. सांगाराम पर शिव थाने में हत्या का मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार बंदी सांगा राम को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में तीन दिन पहले ही कारागृह लाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को बंदी ने कारागृह के बाथरुम में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया.

पढे़ं- 'हाउडी मोदी' से ज्यादा देश की अर्थव्यवस्था की चिंता करना जरूरी है : सिंधिया

जिसके बाद बंदी को राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया गया और जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई. वहीं जेल प्रशासन ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि बंदी सांगा राम ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details