राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का किराया अभी तक बकाया, अधिकारियों ने मुंदी आंखें - राजस्थान

लोकसभा चुनाव के दौरान सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के आवागमन के लिए लगे वाहनों का पेमेंट अभी तक बकाया है. आलम यह है कि बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में 75 गाड़ियों को लोकसभा चुनाव में लगाया गया था, उनका पेमेंट नहीं होने के चलते वाहन मालिक शिव से लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय तक के चक्कर काट रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का अभी तक बकाया

By

Published : Jul 20, 2019, 5:49 PM IST

बाड़मेर. वाहन चालक ठाकर नाथ का कहना है कि जब लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाया गया था तो अधिकारियों ने साफ कहा था कि चुनाव के बाद आपको पेमेंट कर दिया जाएगा. जिसके बाद हमने अधिकारियों के कहने पर अपने वाहन को ड्यूटी में लगा दिया था, लेकिन हमें नहीं पता था कि इस तरीके से हमारे साथ धोखा होगा. अब हमें पेमेंट के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है.

लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का अभी तक बकाया

वाहन मालिकों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को इतना समय बीत जाने के बावजूद भी वाहनों का किराया नहीं दिया गया है. राशि के संबंध में कर्मचारियों को कई मर्तबा उनसे निवेदन किया, लेकिन आज दिन तक नहीं दिया गया है. बता दें कि बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर सैकड़ों की तादाद में बाड़मेर में प्रशासन ने गाड़ियों को अधिकारी और कर्मचारियों के लिए लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details