राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन के विरात्रा माता मंदिर में पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित - पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर के श्री वांकल माता मंदिर विरात्रा में आयोजित 12वें पाटोत्सव महोत्सव में 7 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. पाटोत्सव के तहत रविवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका मित्तल रबारी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी. साथ ही सजीव आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया.

Chauhatan Barmer News, पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर के चौहटन में पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Mar 15, 2021, 8:03 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).जिले केश्री वांकल माता मंदिर विरात्रा में आयोजित 12वें पाटोत्सव महोत्सव में माताजी के पाटवी पुजारी दादा भीयड़ जी की छतरी पर 7 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. पंडित हितेश भाई शास्त्री के सानिध्य में वांकलमाता मंदिर में चल रहे श्रीयाग महायज्ञ और भीयड़ जी की छतरी में विष्णु यज्ञ की सोमवार को माता जी के जयकारों के साथ पूर्णाहुति की गई. साथ ही मंदिरों पर ध्वजारोहण के बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ.

पढ़ें:जैसलमेर में फिर मंडरा रह सकता है कोरोना का खतरा, अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों की नहीं हो रही जांच

पाटोत्सव के तहत रविवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका मित्तल रबारी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी. साथ ही सजीव आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया. सोमवार सुबह दोनों हवन यज्ञों में पूर्णाहुति दी गई. मंदिरों पर ध्वजाएं फहराई गई और महाप्रसाद का आयोजन हुआ.

बाड़मेर के चौहटन में पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित

पढ़ें:करौली: विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन, उपभोक्ता अधिकार को लेकर किया गया जागरुक

विरात्रा में दो दिवसीय पाटोत्सव को लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष सगतसिंह परो, सचिव भेरूसिंह ढोक, कोषाध्यक्ष रूपसिंह राठोड़ वेरिसालसिंह सनाऊ, दिनेश बोहरा, लखसिंह घोनिया, नरपतसिंह दुधवा, चैनसिंह ढोक सहित धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टीगण एवं देवीभक्त श्रद्धालुओं की ओर से आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में योगदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details