राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घुड़सवारी का जुनून...घोड़ों को तंदरुस्त रखने के लिए खिलाते हैं बादाम, घी और दूध...'बाज' भी है बेजोड़ - रूप सिंह राठौड़

रेगिस्तान के इलाके में आज भी घुड़सवारी की कला को कुछ लोगों ने जिंदा रखा है. उन्हीं में से एक हैं बाड़मेर जिले की खारा गांव के रहने वाले रूप सिंह राठौड़. रूप सिंह ने हाल ही में डेजर्ट फेस्टिवल में पूरे देश में घुड़सवारी में परचम लहराया था. उनके घोड़े यानी बाज ने प्रथम होने का खिताब जीता था. रूप सिंह राठौड़ को घुड़सवारी का इतना जुनून है कि देश में किसी भी हिस्से में प्रतियोगिता हो तो वे उस रेस में अपनी घुड़सवारी का दमखम दिखाने के लिए पहुंच जाते हैं.

passion of roop singh rathore
घोड़ों को तंदरुस्त रखने के लिए खिलाते हैं बादाम

By

Published : Mar 3, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:04 PM IST

बाड़मेर.रूप सिंह राठौड़ अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा देशों में घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में बाजी मार चुके हैं. वे बताते हैं कि घुड़सवारी का शौक उनकी कई पीढ़ियों से लगातार चला आ रहा है. इसलिए उनके खून में भी घुड़सवारी का शौक है. पहले जमाने में जब गाड़ियां या बड़े वाहन नहीं होते थे तो यही घोड़े युद्ध में राजा, महाराजाओं के लिए सवारी का काम करते थे. अब जमाना बदल गया है, लेकिन कुछ हमारे जैसे चुनिंदा लोग आज भी घुड़सवारी करते हैं.

रूप सिंह को घुड़सवारी का जुनून

उन्होंने कहा कि मैं जब तक दिन में तीन बार घुड़सवारी नहीं कर लेता तब तक मुझे रात को नींद नहीं आती है. मैं अपने बच्चों को Parle G बिस्किट खिला सकता हूं, लेकिन घोड़ों को बादाम, घी, दूध खिलाना जरूरी समझता हूं, क्योंकि सबकुछ घोड़े की खुराक पर निर्भर करता है. जब भी रेस होती है, उससे पहले कई दिनों तक घोड़ों को पहले अच्छी डाइट के साथ ही घुड़सवारी सुबह शाम करनी पड़ती है, ताकि जब रेस हो तो घोड़ा अपना पूरा दमखम प्रतियोगिता में दिखाए.

पढ़ें :मोदी सरकार ही किसानों के सामने घुटने टेकेगी : टिकैत

रूप सिंह ने आगे बताया कि मेरे पास जो घोड़ा है उसका नाम बाज है. यह सिंधी नस्ल का घोड़ा है, शायद अब यह नस्ल भारत में बहुत कम है. इस घोड़े की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. अपने इंडिया में तो इतनी रेस नहीं होती है, लेकिन विदेशों में तो घुड़सवारी पर करोड़ों रुपए की जीत होती है. राठौड़ बताते हैं कि इसे रखने के लिए मैंने जिला मुख्यालय पर अलग से फार्म हाउस बना रखा है और इसको पालने के लिए भी हसन खान, जिप्सी तामलियार को राइटर रख रखा है. हजारों रुपए महीने के खर्चा आता है. बस मेरा यह जुनून है, जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मैं इसी तरीके से घुड़सवारी करता रहूंगा.

सिंधी नस्ल के घोड़े सबसे तेज...

जैसलमेर मरू महोत्सव मेले की सबसे तेज रेवाल घुड़दौड़ में बाड़मेर के रूप सिंह खारा के 'बाज' ने घुड़सवारी में देश के लाखों और करोड़ों रुपए की घोड़ों को पीछे छोड़ दिया. जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह सिंधी नस्ल का घोड़ा है. सिंधी नस्ल के घोड़े घुड़सवारी में सबसे तेज भागते हैं. रूप सिंह राठौड़ बताते हैं कि घुड़सवारी को लेकर सरकार चिंतित नहीं है, जिसके चलते ही घुड़सवारी की कला लुप्त होती जा रही है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details