राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : रोडवेज बस में यात्रा के दौरान यात्री की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बाड़मेर में शुक्रवार को राजस्थान रोडवेज की बालोतरा से बाड़मेर आ रही बस में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

Passenger died in roadways bus, रोडवेज बस में यात्री की मौत
रोडवेज बस में यात्री की मौत

By

Published : Jun 12, 2020, 4:14 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रा कर रहे एक यात्री की अचानक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस बालोतरा से बाड़मेर आ रही थी. इस बस में यात्रा कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया तबीयत बिगड़ने से मौत होना बताया जा रहा है.

रोडवेज बस में यात्री की मौत

वहीं, जिले का तापमान ज्यादा होने के कारण गर्मी से भी व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि शुक्रवार को बाड़मेर का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया हैं. मृतक का शव बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें-ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार

यात्री के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. शुक्रवार को राजस्थान रोडवेज की बालोतरा से बाड़मेर आ रही एक बस में यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. दरअसल, बालोतरा से बाड़मेर पहुंची बस में सभी यात्री बाड़मेर के बस स्टैंड पर उतरे, लेकिन एक यात्री अपनी सीट पर ही बैठा दिखा. जिसे देख रोडवेज कर्मचारी पहुंचे, लेकिन कोई हलचल नहीं देखी तो उसे राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों ने बालोतरा से बाड़मेर आ रही एक बस में यात्रा कर रहे यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान मोटाराम शर्मा (52 ) निवासी मिठड़ा खुर्द के रूप में हुई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें-राजस्थान इंटेलिजेंस के ऑपरेशन के आखिरी दिन तक ISI को सैन्य ठिकानों की सूचनाएं भेज रहे थे दोनों जासूस...

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तबीयत बिगड़ने से मौत होना सामने आ रहा है. वहीं, बस के चालक परिचालक से पूछताछ की जाएगी. परिजनों को इस घटनाक्रम की सूचना दी गई है. उनके आने के बाद जो रिपोर्ट देंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details