राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साथी रक्तदाता समूह ने लगाया शिविर, 201 युवाओं ने किया रक्तदान - rajasthan news

बाड़मेर में रविवार को राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान में 201 युवाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान युवाओं में रक्तदान करने के लिए काफी उत्साह भी देखने को मिला. रक्तदान के बाद युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

rajasthan news, barmer news
बाड़मेर में साथी रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

By

Published : Oct 25, 2020, 8:01 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर रविवार को राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 201 युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला.

लायंस क्लब बाड़मेर तहरीक उलेमा ए हिंद और साथी रक्तदाता समूह आम मुस्लिम समाज बाड़मेर की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जिला अस्पताल के रक्तदान शिविर में साथी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में भाग लेने को लेकर युवा में बड़ा उत्साह देखने को मिला. इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने 201 यूनिट रक्तदान किया. इस दौरान रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. रक्तदान करने को लेकर युवाओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.

साथी रक्तदाता शिविर के अबरार मोहम्मद ने बताया कि लायंस क्लब बाड़मेर तहरीक उलेमा ए हिंद और साथी रक्तदाता समूह आम मुस्लिम समाज बाड़मेर की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में भाग लेने को लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद

उन्होंने कहा कि इस शिविर में युवाओं ने 201 यूनिट रक्तदान किया है जो कि किसी की जिंदगी बचाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम रक्तदान को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उसे दूर करने का भी प्रयास कर रहे हैं और युवाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर युवा आगे आकर रक्तदान करें. जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके और उसे नया जीवन दान दिया जा सके.

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसलिए हम इस शिविर के माध्यम से युवाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आगे आकर रक्तदान कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details