बाड़मेर.बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के 69वें जन्मदिन से 1 दिन पहले ही रविवार को बाड़मेर में गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री भेंट करने और पौधारोपण और परिंदे लगाने सहित कई सेवा कार्यों की शुरुआत की गई. विधायक के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को बाड़मेर में रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के जन्मदिन के मौके पर पक्षियों के लिए लगाए परिंडे - ration distributed to poor
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के जन्मदिन से एक दिन पहले रविवार को बाड़मेर में गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री भेंट करने और पौधारोपण और परिंदे लगाने सहित कई सेवा कार्यों की शुरुआत की गई.
रविवार को बाड़मेर के भामाशाह समाज सेवी तन सिंह महाबार ने कई कच्ची बस्तियों में जाकर गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री बांटी और इसी तरह में मुढ़ों की ढाणी ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया.
झुंझुनू में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू, वन विभाग तथा स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के रूप में 1 जून से 7 जून तक मनाया जा रहा है. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, पौधारोपण, पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया. ऑनलाइन क्विज तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया.