राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार की शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की कवायद...पहली बार सरकारी कॉलेज में टीचर-पेरेंट्स मीटिंग आयोजित - कॉलेज की अध्यक्ष स्वरूपी सुथार

बाड़मेर में राजस्थान सरकार की कॉलेज शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने की एक अनूठी पहल देखने को मिली. पहली बार सरकारी कॉलेज में पेरेंट्स मीटिंग आयोजित हुई. जिसमें शनिवार को गर्ल्स कॉलेज में सैकड़ों छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज पहुंची और यहां आयोजित पेरेंट्स मीटिंग का हिस्सा बनी.

बाड़मेर की खबर, parents meeting in school

By

Published : Oct 12, 2019, 7:58 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान सरकार की कॉलेज शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने की पहल में एक और अनूठी पहल शनिवार को मरुधरा में नजर आई. कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ महिला महाविद्यालय में अभिभावकों, संकाय, सदस्यों और छात्रों के लिए साझा संवाद संगम आयोजित किया गया.

एक तरफ जहां छात्राओं के अभिभावकों के अलावा उनके परिवार के सदस्य इस पेरेंट्स मीटिंग में पहुंचे और अपनी-अपनी बेटियों के शैक्षणिक स्तर और सह-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. एक तरफ राजस्थान सरकार की इस पहल का छात्राओं ने स्वागत किया. साथ ही छात्रों ने बताया कि निजी विद्यालयों की तर्क पर राजकीय महाविद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग शुरू होने से उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.

पढ़ें- कलेक्टर को फोन कर सांसद दीया कुमारी ने कहा- अवैध खनन बंद करवाओ, नहीं तो धरने पर बैठ जाऊंगी

सरकारी एमबीसी कॉलेज में पहली बार पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन कॉलेज प्रशासन की ओर से किया गया. यह अपने आप में बहुत ही सराहनीय कदम माना जा रहा है. जब पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बारे में स्टूडेंट ने अपने माता-पिता को बताया तो वह सब एक बार तो चौक गए. लेकिन, उन्हें इस बात की बेहद खुशी थी कि वह पेरेंट्स टीचर मीटिंग कॉलेज में पहली बार जा रहे हैं.

सरकारी कॉलेज में आयोजित हुई पेरेंट्स मीटिंग

जब हमने इस बारे में पता करने की कोशिश की तो पता चला कि ऐसे कई माता-पिता थे जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे. आज तक कभी भी वह पेरेंट्स टीचर मीटिंग में नहीं गए. लेकिन, पहली बार सरकारी एमबीसी कॉलेज में पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भाग लिया.

एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्ष स्वरूपी सुथार का कहना है कि पहली बार सरकारी कॉलेज में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया. अभिभावक शनिवार को अपनी बेटियों के साथ कॉलेज में आए और अपनी बेटियों के शैक्षणिक स्तर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. छात्राओं के लिए भी अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज में आना अपने आप में बेहद खास पल है.

पढ़ें- जयपुर में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत

स्वरूपी सुथार ने कहा कि हम सरकारी स्कूलों में पढे हैं. हमने हमेशा से पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बारे में सुना जरूर था. लेकिन, आज पहली बार देखा है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य डॉ हुकमाराम सुथार का कहना है कि कॉलेज आयुक्तालय की ओर से आज पूरे राजस्थान में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर में भी आयोजन किया गया. इसके लिए 3 दिन पहले ही सभी स्टूडेंट ने अपने अपने घर पर बता दिया था.

वहीं, कई स्टूडेंट के माता-पिता है जो 200 किलोमीटर दूर से टीचर मीटिंग अटेंड करने के लिए आए हैं. हम सब ने मिलकर कॉलेज के साथ ही शिक्षा को लेकर बातचीत की. अपने आप में अनूठी इस पेरेंट्स मीटिंग में कॉलेज उपाध्यक्ष जया शर्मा, जय श्री छंगानी, मुस्कान जैन, ऐश्वर्या दवे, सोनू मुजाल्दे ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में प्रोफेसर गणेश कुमार, डाया लाल सांखला, घनश्याम, बिट्टू, गायत्री तवर, पूराराम जाखड़, सूरज, प्रकाश, सरिता लीलड, गणपत सिंह, चुन्नी चौधरी, पायल जैन समेत तमाम छात्राएं उपस्थित रहीं. वहीं, इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details