बाड़मेर. राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से बिना रजिस्ट्रेशन किए हुए जिले में संचालित निजी और सरकारी लैब पर कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्थान पैरामेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
हाल ही में राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि निजी और सरकारी लैब में कार्यरत कार्मिक राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से बिन रजिस्टर्ड के निजी और सरकारी लेब पर कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं होंगे. ऐसे में राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड विद्यार्थियों ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि जिले में संचालित निजी और सरकारी लैबों में राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से बिना रजिस्टर्ड के कार्य कर रहे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.