राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में परमवीर चक्र विजेता पीरू सिंह की जंयती पर होंगे कई बड़े कार्यक्रम - rajasthan

परमवीर चक्र विजेता पीरू सिंह शेखावत की याद में मनाया जाने वाला पीरू डे हर साल देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है. इस साल ये मौका बाड़मेर जिले को मिला है. आर्मी बीएसएफ जिला प्रशासन और राजस्थान पुलिस के अधिकारी गण और जवान शिरकत करेंगे. इसके लिए रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर कि रिहर्सल की गई.

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होगा पीरू डे का आयोजन

By

Published : Jul 14, 2019, 11:09 PM IST

बाड़मेर. भारतीय सेना के वीर सपूत और परमवीर चक्र विजेता पीरू सिंह शेखावत की याद में रेगिस्तान की धरती पर पहली बार पीरु डे का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे स्थित शहीद सर्किल पर सेना से जुड़े कार्यक्रम होंगे. पीरु डे की तैयारी के लिए आर्मी बीएसएफ और राजस्थान पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर के लिए रविवार को रिहर्सल किया गया.

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होगा पीरू डे का आयोजन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष और आयोजन प्रमुख कैप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि परमवीर चक्र विजेता पीरू सिंह शेखावत की याद में हर साल देश के अलग-अलग जिलों में मनाया जाता है. इस साल ये सौभाग्य के बाड़मेर जिले को मिला है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है. जय राजपूताना रायफल के वीर सपूत कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह की याद में आयोजित पीरु डे में आर्मी बीएसएफ जिला प्रशासन और राजस्थान पुलिस के अधिकारी गण और जवान शिरकत करेंगे.

बाड़मेर में पहली बार पीरु डे का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है. इस कार्यक्रम को लेकर बाड़मेर शहर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है शहर में कहीं जगह पर होर्डिंग लगाए गए हैं तो वहीं कल सुबह शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सेना से जुड़े कई पूर्व अधिकारी रविवार देर शाम बाड़मेर पहुंचने शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर इससे पहले भी सेना से जुड़े कार्यक्रम होते आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details