राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panther terror in Barmer: पैंथर ने युवक पर किया हमला, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन - etv bharat rajasthan news

बाड़मेर जिले के अरटी गांव में पैंथर का आतंक (Panther terror in Barmer) देखने को मिला है. जहां खेत में काम कर रहे युवक पर पैंथर ने हमला (Panther attacked youth in Barmer) कर घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पैंथर की सूचना के बाद गांव में दहशत फैल गई.

Panther attacked youth in Barmer
बाड़मेर में पैंथर ने युवक पर किया हमला

By

Published : Dec 5, 2021, 6:32 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान सरकार के वन मंत्री हेमाराम चौधरी के गृह जिले के सेड़वा के पास अरटी गांव में अचानक पैंथर ने खेत में काम कर रहे युवक (Panther attacked youth in Barmer) पर हमला कर घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पैंथर के हमले की सूचना से गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार अरटी गांव में युवक अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान अचानक पैंथर ने उसपर पर हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. पैंथर की सूचना से गांव में दहशत फैल गई. मामले की सूचना लोगों ने वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने पैंथर के पद चिन्हों के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. साथ ही वन विभाग की टीम ने जोधपुर से एक्सपर्ट टीम को बुलाया है.

पढ़ें. dead body found in chittorgarh:संदिग्ध परिस्थितियों में कार में मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

डीएफओ संजीव कुमार के अनुसार पैंथर की सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. वहीं आसपास के लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही जोधपुर से भी वन विभाग की एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके में जवानों को तैनात कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details