राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज - Complain of death ban had to be heavy

बाड़मेर में मृत्यु भोज की शिकायत करने पर जातीय पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर 2 परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया. पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर 17 गांवों के 63 जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Panch boycotted family from society,  complain against death feast in Barmer
मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी

By

Published : Mar 12, 2021, 5:28 PM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर).जिले में दो परिवारों को मृत्युभोज का विरोध करना भारी पड़ गया. 17 गांव के जातीय पंचों ने उन दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करते हुए उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया. साथ ही 5 लाख रुपए के आर्थिक दंड का फरमान भी जारी कर दिया.

मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी

पढ़ें- 9 साल से बेड़ियों में जकड़ा है विमंदित लालचंद...गरीब परिजन नहीं उठा सकते इलाज का खर्च

जातीय पंचों के फरमान से प्रताड़ित हो रहे पीड़ित परिवार ने समाज के 63 जातीय पंचों के विरुद्ध रागेश्वरी पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मालियों की ढाणी के देवाराम पुत्र प्रभुराम मेघवाल और मिश्राराम पुत्र प्रभुराम निवासी मालियों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि गांव नगर में उनके समाज में एक महिला के स्वर्गवास के बाद उनके परिजनों की ओर से समाज के पंचों के दबाव के कारण मृत्युभोज का आयोजन किया जा रहा था. इसका इन दो परिवारों ने आपत्ति दर्ज की.

पढ़ें- महज 1,500 रुपए और मोबाइल लूटने की फिराक में दौलतराम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद 17 गांवों के जातीय 63 पंचों ने एक राय होकर सामाजिक पंचायती की कार्रवाई करते हुए उन दो परिवार के लोगों को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया. साथ ही जातीय पंचों ने लिखित फरमान जारी कर 5 लाख का अर्थदंड देने का फरमान जारी किया और अर्थदंड नहीं भरने तक समाज के लोगों से घरों में और सामाजिक कार्यक्रमों में आने-जाने से रोक लगा दी.

इस पूरे मामले को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि समाज मे जो लोग मृत्युभोज कर रहे थे उनके खिलाफ शिकायत की थी. इसपर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर जाकर उन लोगों को पाबंद कर मृत्यु भोज को रुकवाया था. इसलिए समाज के पंचों ने इन्हें समाज से बहिष्कृत कर आर्थिक दंड लगाया है. इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और इनकी तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details