बाड़मेर.कोरोना महामारी की वजह से बाड़मेर जिले की 233 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित किए गए थे. करीब 6 महीनों से अटके पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां अब एक बार फिर से शुरू होंगी. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंच और सरपंच के आम चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए, जो कि चुनाव प्रक्रिया संपादित तक लागू रहेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कोरोना काल के चलते राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव संपादित करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिले में से ही 233 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों के आम चुनाव 4 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे.