राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पंचायती राज चुनाव में उम्मीदवारों ने टिकट के लिए किया शक्ति प्रदर्शन - Panchayati Raj election announcement

पंचायती राज संस्थानों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव की घोषणा हो गई है. उसके बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. वहीं बाड़मेर विधायक के कार्यालय में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ टिकट के लिए पहुंच रहे हैं और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

जिला परिषद का चुनाव  पंचायत समिति का चुनाव  विधायक मेवाराम जैन  पंचायती राज चुनाव की घोषणा  उम्मीदवारों का शक्ति प्रदर्शन  barmer news  rajasthan news  Power show of candidates  District Council Election  Election of Panchayat Samiti  MLA Mewaram Jain
टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Oct 29, 2020, 7:45 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसके बाद से ही राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. वहीं गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय पर बाड़मेर और बाड़मेर ग्रामीण पंचायतों में टिकट के लिए उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.

टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन

विधायक कार्यालय में उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने प्रत्येक उम्मीदवार और उसके समर्थकों से एक-एक करके राय-मशवरा किया. वहीं विधायक मेवाराम जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का टिकट सिर्फ एक को ही मिल सकता है. ऐसे में एक जगह से कई उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं. इसलिए जिसको कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट मिलेगा. उसके साथ रहकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है.

यह भी पढ़ें:RLP के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : मेवाराम

उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने की बजाए टिकट मिलने वाले उम्मीदवार के साथ रहकर उसे विजयी बनाएं. जिताऊ उम्मीदवार को ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट मिलने वाले प्रत्याशी को विजयी बनाने में पूरी मेहनत करें और कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि बाड़मेर पंचायत में तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बनेगा और जिला परिषद में जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस का दबदबा कायम रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details