बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसके बाद से ही राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. वहीं गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय पर बाड़मेर और बाड़मेर ग्रामीण पंचायतों में टिकट के लिए उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.
विधायक कार्यालय में उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने प्रत्येक उम्मीदवार और उसके समर्थकों से एक-एक करके राय-मशवरा किया. वहीं विधायक मेवाराम जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का टिकट सिर्फ एक को ही मिल सकता है. ऐसे में एक जगह से कई उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं. इसलिए जिसको कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट मिलेगा. उसके साथ रहकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है.