राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्षेत्र के विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: हरीश चौधरी - Revenue Minister Harish Chaudhary on Barmer tour

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को बाड़मेर जिले के कई गांवों चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के तरह मैं झूठ नहीं बोलता हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव तैयार रहूंगा.

Panchayati Raj Election,  Revenue Minister Harish Chaudhary latest news
हरीश चौधरी

By

Published : Dec 2, 2020, 10:52 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी इन दिनों बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को बाड़मेर जिले के कई गांवों चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. चुनावी जनसभाओं के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को गिड़ा के रतेऊ, मदों की ढाणी, केसुम्बला, सवाऊ मूलराज, सवाऊ पदमसिंह, शहर, पुनियो का तला, जाजवा और कानोड़ गांव का दौरा कर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन मांगा. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गिड़ा पंचायत समिति में बिजली पानी को लेकर पिछले 2 सालों में सरकार ने कई जगह पर ट्यूबवेल खुदाई. साथ ही वंचित ढाणियों को बिजली से जोड़ने का काम किया.

पढ़ें-किसानों से बात कर रही सरकार, जल्द निकलेगा समस्या का हल: ओम बिड़ला

चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीता कर भेजा है ताकि आने वाले दिनों में आपका क्षेत्र विकास की गति को पकड़ कर रखें. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से प्रदेश सरकार स्तर तक कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे तो एक कड़ी के रूप में काम करते हुए आपका गांव विकास की ओर अग्रसर होगा.

राजस्व मंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाड़मेर आए थे, इस दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा में भाषण देते हुए कहा कि लूनी नदी में पानी आएगा और आपके क्षेत्र में आम के बगीचे लगेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे दावे मैं नहीं करता हूं, जो हकीकत है और सही है वही वादा आप से करता हूं. क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव तैयार रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details