बाड़मेर.प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान कई भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिधि मौजूद रहे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने मोदी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल को आमजन के खिलाफ और विकास विरोधी बताया.
उन्होंने कहा कि अटलजी और मोदी जी ने गांवों तक सड़कें पहुंचाई हैं. मतदाताओं ने अगर भाजपा उम्मीदवारों को चुनकर पंचायत समितियों और जिला परिषद में भेजा तो वह जिले के ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देंगे. वहीं सरपंचों, पंचों एवं आमजन सहित कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्यालयों में पूरा मान-सम्मान दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस के पार्षदों और महापौर से मिलेंगे प्रदेश प्रभारी अजय माकन