राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनावों की सरगर्मियां तेज, चुनावी प्रचार के लिए कैलाश चौधरी पहुंचे बाड़मेर - union agriculture Minister Kailash Chaudhary

बाड़मेर में पंचायतीराज चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की.

panchayati raj election 2020, केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी, barmer news
केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने पहुंचे.

By

Published : Nov 16, 2020, 6:01 PM IST

बाड़मेर.प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान कई भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिधि मौजूद रहे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने मोदी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल को आमजन के खिलाफ और विकास विरोधी बताया.

उन्होंने कहा कि अटलजी और मोदी जी ने गांवों तक सड़कें पहुंचाई हैं. मतदाताओं ने अगर भाजपा उम्मीदवारों को चुनकर पंचायत समितियों और जिला परिषद में भेजा तो वह जिले के ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देंगे. वहीं सरपंचों, पंचों एवं आमजन सहित कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्यालयों में पूरा मान-सम्मान दिलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस के पार्षदों और महापौर से मिलेंगे प्रदेश प्रभारी अजय माकन

कैलाश चौधरी ने कहा कि अटलजी ने पहली बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास की शुरुआत की. इस योजना का प्रमुख उद्देश्‍य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले पहाड़ी और रेगिस्‍तानी क्षेत्रों में सड़क-संपर्क से वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया. मोदी सरकार इस योजना को ओर आगे बढ़ा रही है, इससे छोटे किसान शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी फसल बेच पाएंगे. साथ ही ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

यह भी पढ़ें:Special : अपनों के लिए नेताओं में 'कुर्सी' की होड़, मेहनत करने वाले कार्यकर्ता दरकिनार !

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत का संकल्प लिया है, जो हर हाल में पूरा होगा. इस देश के घर गांवों और आमजन ने लंबे समय तक आर्थिक तरक्की का इंतजार किया है. केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जी जान से जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details