राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बाड़मेर की 56 ग्राम पंचायतों में बुधवार को तृतीय चरण का चुनाव, मतदान दल रवाना

बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए बाड़मेर में अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंशदीप और मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे. बुधवार को जिले के बायतु और फागलिया पंचायत समेत 68 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

Panchayat Election Phase III Barmer, पंचायत चुनाव तृतीय चरण बाड़मेर
पंचायत चुनाव बाड़मेर 2020

By

Published : Jan 28, 2020, 7:30 PM IST

बाड़मेर.पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए रिटर्निग अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर अंशदीप और मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों को मतदान मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के बाद तृतीय चरण के मतदान के लिए अधिकारियों को मतदान सामग्री में पुलिस टीम के साथ गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया. अब बुधवार को बायतु और फागलिया पंचायत के 56 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

पंचायत चुनाव बाड़मेर 2020

पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण शिक्षण के पश्चात निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने की हिदायत के साथ मंगलवार को ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक नखत दान बारहठ ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता एवं गंभीरता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सौंपे गए दायित्वों का सावधानीपूर्वक जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को संपादित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल

इसी के साथ उन्होंने मतदान कर्मीकों से रूबरू होकर उनको उपलब्ध करवाई गई संपूर्ण सामग्री को परिभाषित करते हुए रवाना होने के निर्देश दिए. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने चुनाव कार्य संपादित करने में पूर्ण सावधानी रखने साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य में चुनाव आयोग के निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने की बात कही. अब बुधवार को बायतु और फागलिया पंचायत के 56 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details