बाड़मेर.पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए रिटर्निग अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर अंशदीप और मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों को मतदान मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के बाद तृतीय चरण के मतदान के लिए अधिकारियों को मतदान सामग्री में पुलिस टीम के साथ गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया. अब बुधवार को बायतु और फागलिया पंचायत के 56 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.
पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण शिक्षण के पश्चात निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने की हिदायत के साथ मंगलवार को ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक नखत दान बारहठ ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता एवं गंभीरता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सौंपे गए दायित्वों का सावधानीपूर्वक जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को संपादित करने के निर्देश दिए.