बाड़मेर.पंचायत चुनावों की मतगणना 8 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय में होगी. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारी लगभग पूरी कर लगी गई है. मतगणना से पहले ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने दावा किया है कि वो भारी बहुमत के साथ जीत रहे हैं और एआईसीसी और पीसीसी के दिशा-निर्देश पर कल 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को पूरा समर्थन रहेगा.
8 दिसंबर को 21 जिलों के पंचायती राज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत मिल रहा है. इस बार पिछली बार के मुकाबले जिला परिषद की 30 से ज्यादा सीटें आएगी और सभी पंचायत समिति में प्रधान कांग्रेस के बनेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरीके से कोरोना में काम किया है और सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं उनसे जनता खुश है.