राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर: पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही है घुसपैठ की कोशिश

By

Published : Aug 9, 2020, 6:13 PM IST

हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान की ओर से 15 अगस्त के पहले घुसपैठ की कोशिश तेज हो गई है. इसको लेकर देश के बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे पाकिस्तान पर घात लगाकर बैठे हुए हैं. साथ ही पुलिस भी लगातार सक्रिय है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है.

barmer news, बाड़मेर समाचार
पाकिस्तान कर रहा घुसपैठ की कोशिश

बाड़मेर.पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही घुसपैठ की कोशिश अब तेज हो गई है. आमतौर पर शांत माने जाने वाले राजस्थान के बाड़मेर बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से हलचल देखने को मिल रही है. अभी तीन दिन पहले ही सीमा पार से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए छह लाख से अधिक नकली नोटों की खेप पहुंची थी.

पाकिस्तान कर रहा घुसपैठ की कोशिश

इस पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए बाड़मेर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही नकली नोटों की खेप को जब्त कर लिया था. वहीं, शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई. इस बार घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया है.

पढ़ें-बाड़मेर में किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार, फसलें हो रहीं खराब

दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत में गतिविधियां करने के लिए कभी जम्मू कश्मीर तो कभी पश्चिमी राजस्थान के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. इस बार पाकिस्तान की ओर से 15 अगस्त से पहले बाड़मेर बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए इंटेलिजेंस और मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि हमेशा 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान इस तरीके की हरकत करता है. इस समय भी घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. ताकि किसी भी तरीके से 15 अगस्त को बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके. वहीं, देश के बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे पाकिस्तान पर घात लगाकर बैठे हुए हैं. साथ ही पुलिस भी लगातार सक्रिय है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाई हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details