बाड़मेर.मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद कल थार एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान कर दिया है.वहीं शानिवार को थार एक्सप्रेस मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची, तो वहीं थार लिंक एक्सप्रेस कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुचीं गई है. शानिवार को थार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6:55 पर मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची.
बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान - अनुच्छेद 370
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद अब कल थार एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
पढ़ेंःबाड़मेर: नम आंखो के साथ श्रद्धांजलि सभा में किया सुषमा स्वराज को याद
वहीं थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर मुनाबाव पहुंची है,मुनाबाव में यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है, तो वहीं थार लिंक एक्सप्रेस भी कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुचीं. थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का मुनाबाव रेल्वे स्टेशपर इमिग्रेशन के बाद भारत से पाक जा पाएंगे. वहीं पाक जीरो पॉइंट स्टेशन पर यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है. शानिवार दोपहर बाद भारत से थार एक्सप्रेस मुनाबाव से पाक जीरो पॉइंट तक के लिए रवाना होगी.