बाड़मेर.बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच CBI से करवाने को लेकर गहलोत सरकार ने सिफारिश कर दी है. इसके बाद से ही प्रजापत समाज के साथ पीड़ित परिवार में खुशी का माहौल है. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा. इसी को लेकर सोमवार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पीड़ित परिवार और संघर्ष समिति के लोगों ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.
मदन प्रजापत ने कहा "मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार और 36 कौम की भावना को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की है. इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं. मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर खून-खराबे और प्रदर्शन होते हैं, तब भी किसी मामले की जांच सीबीआई से नहीं होती है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इसके लिए हम लोग मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं और आगामी दिनों में जब कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य होगी तब जयपुर जाकर उनसे मुलाकात कर आभार व्यक्त करेंगे."
पढ़ें-कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की सीबीआई से जांच कराने को लेकर क्या बोले मोदी के मंत्री