बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंश की मौत के मामले में पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि कांजी हाउस में कई गोवंश की मौत हो गई (Pachpadra MLA press meet on cows death case) है. इस मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों को राजनीति के इतर दोषियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
मदन प्रजापत ने कहा कि कई गोवंश की मौत के मामले में जवाबदारों ने चुप्पी साध रखी है. प्रजापत ने कहा कि इसमें जो भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि दोषी हो, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उनका दावा है कि यह गौशाला रजिस्टर्ड नहीं है. उन्होंने कहा कि नियम है कि 7 दिन से ज्यादा किसी को अंदर नहीं रख सकते तो ये किसने आदेश दिया कि 3 महीनों तक गोवंश को वहां पर रखा और रखने के बाद जवाबदारी से काम नहीं किया. लापरवाही के कारण भूख और गंदे पानी की वजह से गोवंश की मौत हुई. प्रजापत ने कहा कि इस मामले को लेकर बालोतरा नगर परिषद की जल्द से जल्द बोर्ड मीटिंग बुलाई जाए.