राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ

ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए बाड़मेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो अब तैयार हो चुका है. जल्दी ही इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. ये ऑक्सीजन प्लांट खुली हवा को सोंख कर उसमें से ऑक्सीजन को फिल्टर करेगा. इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 90 सिलेंडर का जनरेशन होगा.

Oxygen Plant at Barmer, Oxygen Plant at Barmer District Hospital
बाड़मेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार

By

Published : Dec 22, 2020, 8:53 PM IST

बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हो चुका है. जिसका जल्द ही विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा. इस ऑक्सीजन प्लांट में प्रतिदिन 90 सिलेंडर का जनरेशन होगा, जिसे अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी.

बाड़मेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ बीएल बसुरिया ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह तैयार हो गया है, जिसको अभी ट्रायल बेस पर इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा. इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 90 सिलेंडर का जनरेशन होगा.

बता दें कि कोविड-19 के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ की समस्या ज्यादा आ रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की खपत अस्पताल में दोगुनी हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी थी, जो अब बंद कर तैयार हो चुका है. जल्दी इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट से योजना के अनुरूप कार्य शुरू होगा, जिसमें सभी बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन से मिल सकेगी. वर्तमान में आईसीयू व सीसीयू सहित कुछ वाडा में पाइप लाइन से ऑक्सीजन मिल रही है.

पढ़ें-बाड़मेर: कोरोना वैक्सीन आने से पहले जिला स्तर पर तैयारियां तेज, पहले 8 हजार हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

बता दें कि बाड़मेर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट में करीब 1000 किलो की मशीन लगाई गई हैं, जिसमें 90 सिलेंडर प्रतिदिन उपलब्ध हो सकेंगे. अभी तक यह प्रक्रिया शुरू होने में 1 सप्ताह का समय लगेगा, जिसके बाद उसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा. अभी इसको ट्रायल रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details