राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर आक्रोशित पैराटीचर्स ने किया प्रदर्शन, विधायक को सौंपा CM के नाम ज्ञापन - पैराटीचर्स ने किया प्रदर्शन

बाड़मेर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर आक्रोशित पैराटीचर्स ने प्रदर्शन किया. बाड़मेर में बड़ी संख्या में पैराटीचर सड़कों पर उतर गए और उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की.

बाड़मेर न्यूज, Para teachers demonstrated
बाड़मेर में पैरा टीचर्स का प्रदर्शन

By

Published : Mar 7, 2021, 8:13 PM IST

बाड़मेर.नियमितीकरण समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रयासरत बाड़मेर जिले के पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी और मदरसा पैराटीचर्स ने रविवार को प्रदर्शन किया. पैरा टीचर्स ने जिला मुख्यालय पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जमकर नारेबाजी की.

बाड़मेर में पैरा टीचर्स का प्रदर्शन

पैरा टीचर शिक्षाकर्मियों का आरोप है कि राज्य की गहलोत सरकार ने अपने बजट में कैडर के आधार पर पैराटीचर शिक्षाकर्मियों और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की बात कही थी लेकिन दूसरी और प्रदेश की शिक्षा मंत्री ने अपने बयानों में कहा कि पैराटीचर्स को नियमित नहीं किया जा सकता है.

डोटासरा के इसी बयान को लेकर पैराटीचर्स में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. उसी को लेकर रविवार को बाड़मेर में बड़ी संख्या में पैराटीचर सड़कों पर उतर गए और उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जबरदस्त तरीके से नारेबाजी कर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बाड़मेर पैरा टीचर संघ के जिला अध्यक्ष धनाराम सेन ने बताया कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कैडर के आधार पर नियमितीकरण करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री इस बात को नकार रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार अपने वादे के अनुरूप खरा नहीं उतर रही है और अपने दुबलेपन को दिखाकर पैरा टीचर शिक्षा कर्मियों के खिलाफ कठोर आघात कर रही है.

यह भी पढ़ें.जयपुर: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, निकाली मोटरसाइकिल की शव यात्रा

उन्होंने सरकार को चेतावनी हुए कहा कि सरकार के खिलाफ जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन करेंगे इसलिए समय रहते सरकार पैरा टीचर्स की मांग को पूरा करें. इससे पूर्व पैराटीचर शिक्षाकर्मी और मदरसा पैरा टीचर्स की बैठक पदाधिकारियों की उपस्थिति में भगवान महावीर पार्क में आयोजित हुई जहां पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर विरोध प्रदर्शन करने और आंदोलनरत होने पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details