राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : मेघवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन समारोह, प्रतिभाओं को किया सम्मानित - सम्मान समारोह

बाड़मेर में मेघवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक मौजूद रहे.

वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Jun 23, 2019, 4:04 PM IST

बाड़मेर.शहर के रीको एरिया में स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान में रविवार को वार्षिक अधिवेशन 2019 कार्यक्रम आयोजित हुआ. आयोजन में जिलेभर से आए हजारों लोगों ने शिरकत की. विभिन्न कक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के अध्यक्ष टीकम रामपुर ने 9 साल का लेखा-जोखा पेश किया. आयोजन की अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने की. आयोजन में अति विशिष्ट अतिथियों में जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल, विधायक पदमाराम मेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एसपी सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.

मेघवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

आयोजन में वक्ताओं ने शिक्षा के जरिए खुद को और समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. आयोजन में 3 दर्जन से अधिक समाज की प्रतिभाओं का शैक्षणिक खेलकूद एवं सामाजिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. कबीर दास के भजनों पर कई गायकों ने कबीर वाणी की शानदार प्रस्तुति भी दी गई.

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पहुंचने वाले थे. लेकिन, दोनों ही नहीं पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी इस वक्त दिल्ली में है, जिसके चलते वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details