बाड़मेर.स्वास्थ्य विभाग के दक्षता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत महेंद्र सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा दक्षता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला स्तर पर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर किया गया. इसमें प्रसव पूर्व एवं प्रसव के दौरान जननी की तथा प्रसव पश्चात जननी एवं शिशु दोनों की संपूर्ण देखभाल के तौर पर तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.