राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - बाड़मेर में दक्षता कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग के दक्षता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

Training Camp in Barmer, Efficiency Program in Barmer
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 27, 2021, 4:33 PM IST

बाड़मेर.स्वास्थ्य विभाग के दक्षता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत महेंद्र सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा दक्षता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला स्तर पर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर किया गया. इसमें प्रसव पूर्व एवं प्रसव के दौरान जननी की तथा प्रसव पश्चात जननी एवं शिशु दोनों की संपूर्ण देखभाल के तौर पर तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें-खेतों तक पहुंचे कृषि पर किए गए शोध, गंभीर बीमारियों से जैविक खेती बचाएगी: लालचंद कटारिया

प्रशिक्षणार्थियों को दक्षता प्रशिक्षक शंकर भवानी मंगलाराम कोसला, राम सूरत सिंह ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के कारणों की जानकारी देते हुए आदर्श प्रसव कक्ष में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को पीपीटी वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रसव की सभी अवस्थाओं और उचित प्रबंधन प्रसव पश्चात रक्तस्त्राव प्रबंधक एक्लेम्पसिया, नवजात की देखभाल एवं कंगारू मदर केयर की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details