बाड़मेर.नगर निकाय चुनाव को लेकर अब महज कुछ दिन ही बचे हैं. ईटीवी भारत ने बाड़मेर नगर परिषद के वोटर्स से उनकी प्रतिक्रिया जानी कि आखिर वो निकाय चुनाव को लेकर किस आधार पर वोट करते हैं. उनसे पूछा गया कि वो पार्टी को देखते हैं या फिर प्रत्याशी को देखते हैं या इन सबसे कुछ और. इन सब बातों पर गौर करते हुए मतदाताओं ने अपनी बात रखी.
शहर की सरकार बनाने के लिए वोटर्स किस आधार पर डालते है वोट, जानें प्रतिक्रिया पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने के लिए खाने-पानी की पूरी व्यवस्था, खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां
वर्तमान में नगर निकाय चुनाव में बाड़मेर में कुल 149 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें बताया जा रहा है कि 53 प्रत्याशी बीजेपी से है तो वहीं कांग्रेस के 52 प्रत्याशी है तो बसपा के दो प्रत्याशी है. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या करीबन 40 बताई जा रही है. इस बार सियासी मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि इससे पहले चुनावों में बाड़मेर में महज 40 वार्ड होते थे. लेकिन इस बार 15 वार्ड नए जुड़ गए हैं.
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए कुछ मतदाताओं का साफ तौर पर कहना था कि वह सबसे पहले पार्टी को देखते हैं तो वहीं कुछ वोटर्स ने बताया कि वो प्रत्याशी को देखकर वोट करते है. तो कुछ मतदाताओं ने बताया कि वह पार्टी और प्रत्याशी दोनों को देखते हैं. लेकिन ज्यादातर मतदाता इस नगर निकाय चुनाव में पार्टी को ना देख कर प्रत्याशी को देखने की बात कहते नजर आए.
पढ़ें- बाड़मेर: निकाय चुनाव में निर्दलीय और बागी बिगाड़ सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस का गणित
ईटीवी भारत ने मतदाताओं से बातचीत की तो उनका साफ तौर पर कहना है कि वह नगर निकाय चुनाव में अपने अलग मुद्दों पर वोट करते हैं, तो वहीं विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके अलग मुद्दे होते हैं. लिहाजा हम यह बता नहीं सकते कि कि हम पार्टी के आधार पर वोट करेंगे या प्रत्याशी. आपको बता दें कि प्रदेश की 49 निकायों पर 16 नवंबर को मतदान होगा, तो 19 नवंबर को मतगणना की जाएगी.