बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. हाल ही में पिछले 2 सप्ताह में बलात्कार की घटनाओं ने बाड़मेर पुलिस की जबरदस्त तरीके से राजस्थान में किरकिरी करा दी थी.
उसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को पुलिस की ओर से ऑपरेशन आवाज शुरू किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरूक करना है. ताकि जिले में महिला उत्पीड़न के मामले में महिलाएं अपनी आवाज पुलिस तक पहुंचाए और उनको उनका अधिकार मिल सके.
पिछले कुछ समय से जिले में लगातार दुष्कर्म और महिलाओं की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाओं ने सामाजिक जीवन प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं आए दिन बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेती हैं. वहीं बाड़मेर पुलिस ने खासतौर से महिलाओं के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया है.