बाड़मेर.6 जून को शहर निवासी किशनलाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को फेसबुक का दोस्त बताकर कहा (Online Fraud in Barmer) कि मेरा फोन पे खराब हो गया है मेरे खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. झांसेबाज ने किशन लाल से फोन पे नम्बर मांगकर कहा कि मैं आपके खाते में 20 हजार रूपये डलवा रहा हूं. जिसे बाद में मुझे वापिस दे देना.
जिसके बाद आरोपी ने किशनलाल से कहा कि फोन पे पर 20 हजार रुपये लिखकर डन (Fraud Through Phone Pe) करो. किशनलाल उसकी बातों में आ गया और आरोपी के कहे अनुसार दो बार ऐसा करने पर वह 40 हजार की ठगी का शिकार हो गया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बयां की. पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना को मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.