राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online Fraud through FB: फेसबुक का फर्जी दोस्त बनकर फोन पे के जरिए हड़पे 40 हजार, आरोपी अलवर से गिरफ्तार - फोन पे से धोखा

फेसबुक का फर्जी दोस्त बनकर फोन पे के जरिए 40 हजार रुपए हड़पने वाले आरोपी को बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया (Online Fraud in Barmer) है. पुलिस ने आरोपी को अलवर से गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

Online Fraud through FB
आरोपी अलवर से गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2022, 2:16 PM IST

बाड़मेर.6 जून को शहर निवासी किशनलाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को फेसबुक का दोस्त बताकर कहा (Online Fraud in Barmer) कि मेरा फोन पे खराब हो गया है मेरे खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. झांसेबाज ने किशन लाल से फोन पे नम्बर मांगकर कहा कि मैं आपके खाते में 20 हजार रूपये डलवा रहा हूं. जिसे बाद में मुझे वापिस दे देना.

जिसके बाद आरोपी ने किशनलाल से कहा कि फोन पे पर 20 हजार रुपये लिखकर डन (Fraud Through Phone Pe) करो. किशनलाल उसकी बातों में आ गया और आरोपी के कहे अनुसार दो बार ऐसा करने पर वह 40 हजार की ठगी का शिकार हो गया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बयां की. पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना को मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-Online Fraud: फ्लिपकार्ट को 40 लाख का चूना लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे धोखाधड़ी

कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले निर्देशों के बाद मामला दर्ज कर पूरे जांच पड़ताल शुरू की गई. मुलजिम के मोबाइल नम्बरों को ट्रेस किया गया.उसी आधार पर तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम को अलवर भेजा गया. अलवर में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी मुबीनखां (पुत्र तैयब खां) को बाड़मेर लाया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल किया है. वहीं पुलिस ने धोखे से हड़पी गए 40 हजार रुपए एवं 2 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की. इस मामले में बाड़मेर साइबर टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details