बाड़मेर.पूरे प्रदेश में इन दिनों प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों की थाली का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. वहीं प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. बाड़मेर के बाजार में प्याज के भाव 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है, प्याज की उपलब्धता में कमी.
फिलहाल, प्याज के भाव में नरमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. कीमतों में दिन-प्रतिदिन इजाफा ही देखने को मिल रहा है. बाड़मेर के बाजार में प्याज की कीमतें 120 रुपए के पास पहुंच गई है. इस वजह से प्याज की कम उपलब्धता है. व्यापारियों का कहना है कि इस महीने के अंत तक प्याज की कीमतें ऊंची रहे बने रहने के आसार हैं. प्याज के हर दिन बढ़ रहे भाव के चलते व्यापारियों के व्यापार में भी बहुत मंदी आ गई है.