राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में मकान की दीवार ढहने से मजदूर की मौत - collapse of house wall in Barmer

बाड़मेर शहर में एक दीवार ढहने से मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर एक मकान में निर्माण कार्य कर रहा था कि अचानक से पास के पुराने मकान की दीवार ढह गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

बाड़मेर में मजदूर की मौत, Barmer news
बाड़मेर में दीवार ढहने से एक की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 4:14 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को मकान की दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाड़मेर में दीवार ढहने से एक की मौत

बता दें कि बाड़मेर शहर के जटियो का पुराना वास में गंगा मैया मंदिर के पास एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक ही पास के पुराने मकान की एक दीवार ढह गई. जिसमें एक मजदूर दब गया. मलबे से निकालकर घायल मजदूर को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

श्रमिक के साथी शंकराराम ने बताया कि मैं और रावताराम जटियो के पुराने वास इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे. इस दौरान मैं थोड़ा दूर था और रावताराम एक दीवार के पास काम कर रहे था कि अचानक से एक दीवार उन पर गिर गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां उनकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि रावताराम (50) जाति जाट निवासी महाबार मोटाला गाला की इस हादसे में मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details