राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत - टांके में गिरने से बच्चे की मौत

बाड़मेर से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर घर के आगे खेल रहे दो मासूम टांके में गिर गए. उनको गिरता देख मां भी टांके में कूद गई. पानी ज्यादा होने की वजह से तीनों टांके में डूब गए और उनकी मौत हो गई.

barmer news, Accident in barmer, Children falling in stitches, Child died after falling in stitches,  Death by falling in stitches, बाड़मेर न्यूज, टांके में गिरने से बच्चे की मौत, टांके में गिरकर मौत
टांके में डूबकर तीन लोगों की मौत

By

Published : Jan 8, 2021, 10:00 AM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित शिवकर गांव में एक घर के आगे मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान घर के पास बने टांके का दरवाजा खुला होने की वजह से वह टांके में गिर गए. टांके में गिरने की आवाज सुनकर मां भी दौड़ी और उन्हें बचाने के लिए टांके में कूद गई. मगर टांके में पानी ज्यादा होने की वजह से मां सहित दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

टांके में डूबकर तीन लोगों की मौत

हादसे की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:धौलपुरः सड़क हादसे में युवक घायल, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक कलाराम माली निवासी लालाणियों की ढाणी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी बेटी निर्मला उर्फ निरमा की शादी 6 साल पहले जयराम माली निवासी शिवकर के साथ हुई थी. निर्मला के दो संतानें थीं, इसमें एक बेटा प्रवीण एक साल और बेटी गुंजन चार साल की थी. जो गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रहे थे. घर के पास बने टांके का दरवाजा खुला होने से खेलते-खेलते टांके में गिर गए.

जब उसकी मां निरमा को बच्चों के टांके में गिरने की आवाज सुनाई दी तो दौड़कर वह भी बचाने के लिए टांके में कूद गई. इससे तीनों की पानी में डूबकर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए. मामले की जांच बाड़मेर एसडीएम की ओर से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details