चौहटन (बाड़मेर).चौहटन एरिया में नकली नोटों के कारोबार की सूचना के बाद चौहटन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अकबर खां नाम का आरोपी जो नकली नोटों का कारोबार करता था, उससे पुलिस ने करीब साढ़े छह लाख रुपए नकली नोट बरामद किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
छह लाख रुपए की नकली नोट सहित एक गिरफ्तार आपको बता दें कि मंगलवार को बाड़मेर शहर में पांच हजार रुपए के नकली नोट नाबालिग के हाथों पकड़े गए थे. नाबालिग के परिजनों को 54 हजार रुपए देने वाले अकबर का नाम सामने आने पर पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की थी. अकबर ने करीब एक लाख रुपए की बीते कई दिन से बाजार में लेनदेन कर चुका है, जो बाजार में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच चलन में है.
यह भी पढ़ेंःसीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद
वहीं पूछताछ में अकबर ने कई महीने पहले भी सेड़वा एरिया में लगने वाले एक गांव के किसी व्यक्ति से जाली नोटों की खेप ले चुका है, जिसका खुलासा होना बाकी है. ईद से कुछ दिन पहले अकबर को नवातला बाखासर के किसी व्यक्ति से आठ लाख रुपयों के जाली नोटों की सप्लाई मिलने का खुलासा हुआ है.
पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि अकबर खां के साथ कड़ी पूछताछ जारी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी और सुराग मिले हैं. पुलिस नकली नोटों का कारोबार करने वाले नेटवर्क की कड़ी तलाशने में जुटी है. फिलहाल महत्वपूर्ण जानकारियां और नोट बरामदगी के बाद आरोपी को बाड़मेर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है, जहां जिले के बड़े पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे.