केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर.केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करके रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए एक देश एक चुनाव को लेकर कहा कि एक साथ चुनाव होने से समय और रुपए दोनों बचेंगे.
पैसा और समय दोनों बचेगा :केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश पूरे साल चुनावी मोड में रहता है. किसी न किसी प्रान्त में चुनाव होते रहते हैं, जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान होता है और समय की बर्बादी होती है, इसलिए आज देश में आवश्यकता है कि एक देश एक वोट के माध्यम से सब जगह वोटिंग हो. इससे देश का पैसा और समय दोनों बचेगा. उन्होंने दावा किया कि इससे एक लाख करोड़ रुपए की बचत हो सकती है. इसको लेकर निश्चित रूप से आगमी दिनों में सुखद समाचार सुनने को मिलेंगे.
पढ़ें. वन नेशन वन इलेक्शन बड़ा मुद्दा, सालभर चुनाव होने से खर्च बढ़ता है- सतीश पूनिया
देशहित को प्राथमिकता देते हैं पीएम :कैलाश चौधरी ने विपक्षी गठबंधन को घमंडियां गठबंधन बताते हुए कहा कि यह सारे दल उपर-नीचे हो रहे हैं. उन्हें पता है कि यह निर्णय देश हित में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित को प्राथमिकता देते हैं. जो भी होगा देश के सामने होगा और निश्चित तौर पर अच्छा ही होगा. उन्होंने कहा कि देशभर में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 1275 रेल्वे स्टेशनों का नवीनीकरण हो रहा है. इसमें बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर का रेलवे स्टेशन शामिल है. तमाम सुविधाओं के साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य करवाया जा रहा है. इससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस दौरान जोधपुर रेल मंडल डीआरएम पंकज कुमार सिंह, पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी भी मौजूद रहीं.