बाड़मेर. जिले के कुशल वाटिका के पास नेशनल हाईवे 68 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर (Road Accident in Barmer) सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि आज कुशल वाटिका में जैन समाज का कोई बड़ा कार्यक्रम था. ऐसे गौतम जैन ( सेनेटरी व्यापारी ) ओर महावीर जैन बाइक पर सवार होकर कुशल वाटिका जा रहे थे. इसी दौरान कुशल वाटिका के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गौतम जैन की मौके पर ही मौत हो गई. वही महावीर जैन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्य के सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन अस्पताल पहुंचे हैं.